दुर्घटना में घायल मामा-भांजा को अस्पताल में कराया भर्ती
Betul News: बैतूल। बाइक पर सवार होकर मामा-भांजा मोटर सुधारवाने के लिए गांव से बैतूल आ रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक के पहिए के बोल्ट टूट गए और पहिया निकलकर बाइक से टकरा गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार मामा-भांजे दोनों घायल हो गए हैं, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जामठी के पास की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दलप धुर्वे उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कुंडी और उसकी मामा इंदल सिंह उइके उम्र 75 वर्ष निवासी ग्राम कुंडी तहसील शाहपुर गुरुवार सुबह 10 से 11 बजे के आसपास गांव से दोनों मामा और भांजा बाइक से खेत का पानी का पंप सुधारने के लिए बैतूल आ रहे थे। तभी रास्ते में ग्राम जामठी के पास रोड पर चलते ट्रक के टायर के बोल्ट अचानक टूट गये और ट्रक का टायर बाहर निकल कर साइड से चल रही बाइक से टकरा गया जिसमें टक्कर की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें बाइक सवार मामा और भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद जब राहगीरों ने बाइक सवार दोनों ही घायलों को रोड पर पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना डायल हंड्रेड को दी। सूचना के कुछ ही देर बाद डायल हंड्रेड घटनास्थल पर पहुंची और दोनों ही घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। फिलहाल दोनों ही घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।