सर्पमित्र ने मिलानपुर पहुंचकर किया रेस्क्यू
Betul News: बैतूल।घर में सांप निकलने से परिजनों में हडक़म्प मच गया था। तत्काल ही इसकी सूचना सर्पमित्र को दी गई जिसने मिलानपुर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात ग्राम मिलानपुर में हर्षित गव्हाड़े के मकान में उसे समय हड़कंप मच गया था जब वहां पर परिवार के लोगों को सांप दिखाई दिया। इसके बाद मकान मालिक हर्षित गव्हाड़े ने इसकी सूचना सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को दी। सूचना के कुछ ही देर बाद सर्प मित्र घटनास्थल पर पहुंचे और कुछ देर मशक्कत करने के बाद सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया है।
सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह बेहद ही जहरीला और खतरनाक रसेल वाइपर सांप है। सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सांप ने परिवार के किसी भी व्यक्ति को नहीं डंसा और एक अनहोनी होने से टल गई।