पशु पालक सहित पशुओं के गिरने की आशंका
Betul News: बैतूल। शहर की सडक़ों में गड्ढे होने के कारण जहां राहगीरों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं सडक़ बनने के बाद नाली नहीं बनने से भी लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसा ही मामला पशु अस्पताल के सामने का है जहां सडक़ बनने के बाद नाली नहीं बनी है जिसके कारण पशु अस्पताल आने वाले पशु पालकों और पशुओं को गिरने का खतरा बना रहता है। पशु अस्पताल के सामने नाली के रूप में एक बड़ा गड्ढा है और इसमें पाइप नहीं डलने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. मृदुला सिन्हा ने बताया कि लंबे समय से पशु अस्पताल के गेट के सामने बड़ा गड्ढा हो गया है यहां पहले नाली थी और सडक़ बनने के बाद पानी निकासी के लिए पक्की नाली नहीं बनी है जिससे काफी परेशानी हो रही है। इसको लेकर कई बार नगर पालिका से भी शिकायत की गई है। हालांकि यहां दो पाइप डाले गए थे लेकिन तीसरा पाइप नहीं डलने के कारण यहां से निकलने में काफी दिक्कतें होती हैं।
इस मामले को लेकर नगर पालिका के एई नीरज धुर्वे ने बताया कि नाली निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है। बारिश के पहले सडक़ बनाई गई थी। अब नाली निर्माण का कार्य शुरू होना है लेकिन बजट के अभाव में यह कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। सडक़ बनने के दौरान मुल्ला पेट्रोल पंप से बस स्टैण्ड के बीच पानी निकासी के लिए कच्ची नाली खोदी गई थी। इस नाली को पक्का बनाने के लिए नगर पालिका ने तैयारी कर ली है। जैसे ही बजट आता है इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।